Orange Line

Name Transfer Route
1
2
3
4
5
6
7

ऑरेंज लाइन या दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन डीएमआरसी प्रणाली द्वारा संचालित दिल्ली मेट्रो लाइन है, जो द्वारका सेक्टर 21 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रिय हवाई अड्डे से जोड़ती है। इस मेट्रो लाइन की शुरूआत 23 फरवरी 2011 को की गई थी, जिसकी कुल लागत 57 बिलयन डॉलर की है। इस परियोजना में रिलायंस इंफ्रा का भी 28 बिलयन डॉलर का निवेश है।
ऑरेंज लाइन की कुल दूरी 22.7 किलोमीटर की है, जिसमें से 15.7 किलोमीटर भूमिगत है और 7 किलोमीटर बुद्धा जयंती पार्क से महिपालपुर की दूरी भूमि के ऊपर है। इस मार्ग पर चलने वाली मेट्रो की शीर्ष गति 135 किलोमीटर घंटे की है, जबकि अन्य मेट्रो 80 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से चलती है। ऑरेंज लाइन मेट्रो में नई दिल्ली से एयरपोर्ट टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर पहुंचने में 19 मिनट का समय लगता है।
ऑरेंज लाइन की सेवाओं को 7 जुलाई 2012 से 22 जनवरी 2013 तक स्थगित तकनीकी खराबियों के कारण कर दिया गया था। ऑरेंड लाइन के फिर से शुरू करने पर इसके गति को 50 किलोमीटर घंटे तक कर दिया गया, जिस वजह से नई दिल्ली स्टेशन से एयरपोर्ट की यात्रा समय 40 मिनट तक हो गई।
रिलायंस इंफ्रा ने 27 जून 2013 को इसके संचालन के असर्मथता जताते हुए ऑरेंज लाइन को डीएमआरसी को सौंप दिया, जिसके बाद 1 जुलाई 2013 से डीएमआरसी ने ऑरेंज लाइन मेट्रो के संचालन की जिम्मेदारी ली और 100 लोगों की टीम को नियुक्त कर ऑरेंज लाइन का कार्यभार दे दिया।
वर्ष 2014 में डीएमआरसी ने ऑरेंज लाइन मेट्रो की गति को 50 किलोमीटर घंटा से बढ़ाकर 80 किलोमीटर घंटा तक कर दिया। डीएमआरसी को जनवरी 2014 में एयरपोर्ट मेट्रो से 30 प्रतिशत का मुनाफा भी प्राप्त हुआ।