Green Line

Name Transfer Route
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23

ग्रीन लाइन डीएमआरसी प्रणाली द्वारा शुरू की पांचवी मेट्रो लाइन है। यह मेट्रो लाइन दिल्ली के इंद्रलोक को (रेड लाइन स्टेशन) को ब्रिगेडियर होशियार सिंह से होकर गुजरती है। साथ ही यह ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर स्टेशन को अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है। ग्रीन लाइन पूरी तरह से एलिवेटेड लाइन है, जिसे दिल्ली मेट्रो के फेज-2 के दौरान बनाई गई थी। ग्रीन लाइन ज्यादातर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के व्यस्त्तम एनएच 9 मार्ग से टिकरी बॉर्डर से होते हुए बहादुरगढ़ तक जाती है।
ग्रीन लाइन में इंटरचेंज स्टेशनों के साथ कुल 23 स्टेशन शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 29.64 किमी है। इस लाइन की शुरूआत 3 अप्रैल 2010 को इंद्रलोक से मुण्डका के बीच की गई थी। इस पूरे मार्ग की दूरी 15.1 किलीमीटर की है। वहीं 27 अगस्त 2011 को इसे बढ़ाकर क्रीती नगर से अशोक पार्क मेन ब्रांच तक जोड़ा गया, जिसकी दूरी 3.5 किलोमीटर की है।
हालांकि यह लाइन छोटी होने के बावजूद भी दिल्ली मेट्रो में रेड और ब्लू लाइन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए उपयोगी है। डीएमआरसी की भविष्य की योजनाओं के तहत ग्रीन लाइन को रोहतक जिले के सांपला तक जोड़ने का कार्य जारी है। केंद्र सरकार ने 6 अगस्त 2012 दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन लाइन के विस्तार की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो मुंडका से होकर हरियाणा के बहादुरगढ़ को जोड़ती है।
इस मार्ग में मुंडका इंडस्ट्रीयल एरिया, घेवरा, टिकरी कालान, टिकरी बॉर्डर, म़ॉर्डन इंडस्ट्रीयल एस्टेट, बस स्टैंड और सिटी पार्क मुंडका और बहादुरगढ़ आते है, जिसकी दूरी 11.18 किलोमीटर की है। इस परियोजना का निर्माण कार्य 2013 में शुरू किया गया था और वर्ष 2018 में फेज-3 के तहत पूरा कर लिया गया। मुंडका से बहादुरगढ़ को जोड़ने वाली इस लाइन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जून 2018 को किया था।